Search Funny Stuff Here!
user profile
Connect with Us
Confidentiality
Join our Family
  • Register

राम मंदिर कोट्स : Ayodhya Ram Mandir Quotes, Captions in Hindi

Posted By : Admin
11 months ago

राम मंदिर (Ram Mandir) भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। राम मंदिर (Ram Mandir) भगवान राम के उपास्य चरणों को समर्पित है और यहां एक नया युग का आरंभ हुआ है। मंदिर का निर्माण एक समृद्धि और एकता के प्रतीक के रूप में है, जो देशवासियों को सम्बोधित कर रहा है। राम मंदिर न केवल एक भव्य और सुंदर स्थल है, बल्कि यह एक अनदेखा सन्दूर भी है, जो व्यक्ति को आत्मा के साथ मिला देता है। इसमें समर्थन, समर्पण, और सहिष्णुता की भावना छिपी हुई है। यहां की ऊँचाईयों से फैली छत्रों में छुपा हुआ एक अद्वितीय शांति का आभास होता है, जो सभी धर्मों को एकता की दिशा में प्रेरित कर रहा है।

राम मंदिर न केवल एक भक्ति केंद्र है, बल्कि यह भारतीय समाज को सांस्कृतिक एवं धार्मिक सामंजस्य की ओर बढ़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह मंदिर एक नये युग की शुरुआत को सूचित करता है, जिसमें सभी व्यक्तियों को एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने वाली एक परमपरागत आत्मा की अवधारणा है। यह नया आयाम हमें एक सशक्त एवं एकत्रित भारत की दिशा में प्रेरित कर रहा है।

राम मंदिर, एक ऐसी दिव्य भूमि है जहां पत्थरों के नहीं, बल्कि समर्पण और सामर्थ्य के मूर्तिमंडित अर्थ हैं। यहां की मौन सजगता और शिल्पकला से नहीं, बल्कि श्रद्धा और समर्पण से सजीव हृदयों का आभूषण है। राम मंदिर की सत्ता में, हर शिल्पकला का सच्चा सार है, जो अन्तर्निहित आत्मा की ऊँचाइयों से जुड़ी हुई है। यहां धार्मिक सहिष्णुता का संदेश चित्रित है, जो सभी मानवता को एक साझीवनिय भविष्य की ओर प्रेरित कर रहा है।

 

 

अयोध्या के राजकुमार श्री राम जी, राजा दशरथ और उनकी पत्नी कौशल्या के पुत्र हैं, और अब अयोध्या नगरी में इन्ही राजकुमार श्री राम जी का मंदिर बन रहा है और इस ख़ुशी में सभी के लिए शुभकामनाएँ तो बनती है, और इसी राममंदिर पर हम आपके लिए इस लेख में लेकर आए है (Ayodhya Ram Mandir Quotes ), तो चलिए पढ़ते है राममंदिर कोट्स, शायरी और मेसेजेस |

 

अयोध्या राम मंदिर कोट्स : Ayodhya Ram Mandir Quotes, Captions in Hindi :

1. बनता है हर काम
राम तुम्हारे चरणों में,
करते है बारम्बार
प्रणाम तुम्हारे चरणों में !!


2. जो भजे नित सियाराम,
बजरंग बनाते उनके काम,
सागर है हनुमान,
बस कहते जाओ सीताराम !!

 

3. राम नाम की पहचान है
राम ही ज्ञान है,
दशकों से हमारे गौरव के
श्री राम ही प्रतिमान है !!


4. प्रेम मय हो ह्रदय उसका,
श्री राम बेस जिसके मन में,
भव सागर वो पार करे,
जो अनुसरण करे राम का जेवण में !!

 


 

5. मेरे रघुनन्दन श्री राम
सबके दुःख हरते है
खुशियों से सदा
सबके आँगन भरते है !!


6. श्री राम जी की धुन में जिए जा रहे है,
हर पल मुस्कराहट लिए काम किये !!


7. श्री राम
यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
आप वजह बने रहना
मेरी मुश्किलों में आप
मेरा विश्वास बने रहना !!


8. विश्वास अगर राम पर हो तो
कोई हार नहीं सकता
संचार अगर राम ने है तो
कई बिगाड़ नहीं सकता !!

 

 

9. मन राम का मंदिर है
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस राम को थामे रखना !!


10. जीवन की जो थी मुश्किलें
अब वो सभी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने
जब से राम नाम से पहचान हो गयी !!


11. राम नाम का अमृत पीकर
करो मुश्किलों का सामना
टूटे जो कभी आस हमारी
राम जी तुम ही हमें थामना !!


12. कभी ना रूठे प्रभु राम मुझसे
ऐसा मेरा चरित्र कर दे
दूषित है मन मेरा,
राम प्रेम से अपने पवित्र कर दे !!


13. गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !!

 

Ram Mandir stands as a testament to India's enduring spirit and unwavering faith.

Share this post with your ones
About Us

Welcome to Majedar Jokes - The best place for best funny jokes in hindi website in india. We have the largest library of clean, short and hilarious jokes. Get your daily dose of laughter on our website.