majedarjokesofficial

Savan 2021: सावन के बारे में जानिये व उसके मंत्र और व्रत के बारे में पढ़िए


Like 4 Others Liked it
     

SAVAN 2021:-

जैसा की आप सभी जानते है, की श्रावण मासशुरू होने जा रहा  है | इस वर्ष श्रावण मास 25 जुलाई 2021 से शुरू हो रहा है और 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा | सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है | इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है | इस महीने में पड़ने वाले सारे सोमवार के व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होते है | इस बारी के के सावन में 4 सोमवार व्रत पड़ रहे है, जिसमे सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है, दूसरा सोमवार 2 अगस्त को, तीसरा सोमवार 9 अगस्त को, और चौथा सोमवार 16 अगस्त को है |


सावन के सोमवार के व्रत के तिथियां :-

पहला सोमवार व्रत - 26 जुलाई 2021
दूसरा सोमवार व्रत - 02 अगस्त 2021
तीसरा सोमवार व्रत -  09 अगस्त 2021
चौथा सोमवार व्रत - 16 अगस्त 2021

सावन के मंत्र का जाप :-

सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है | सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का दूध चढाने से भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहती है | इस मंत्र के जाप से आपके सारे कष्ट दूर होते है |





Related Jokes

Comment
Toal Comments  ( 0 )