रक्षा बंधन कब है 2022 : इस बारी सभी लोग रक्षाबंधन के त्योहार की डेट को लेकर बहुत कंफ्यूजन में है. अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में हैं तो हम आप को बता दें कि इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 11 अगस्त 2022 को ही मनाया जाएगा | भाइयों को राखी शुभ मुहूर्त में बांधनी चाहिए जबकि भद्रा काल में राखी बिल्कुल भी नहीं बांधनी चाहिए. आइए जानते हैं रक्षाबंधन के दिन की सही तारीख, भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्राकाल कब तक रहेगा |
भारत देश अपने पावन त्योहारों और विशेष अवसरों के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक पावन त्योहार है (रक्षाबंधन) , जो भाई बहन के प्रेम और पवित्र रिश्ते को दर्शाता है. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाइयो के हाथ पर राखी बांधती हैं और सुरक्षा का वचन मांगती हैं. साथ ही साथ बहनें अपने भाइयों के लिए एक अच्छी और खुशहाल जिंदगी की कामना करती हैं. इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 , दिन गुरुवार पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर, उसके अगले दिन 12 अगस्त 2022, दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगी.हमारे भारतीय पंडितों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त 2022, दिन गुरूवार को ही मनाया जाएगा.
इस लेख में दी गई सभी रक्षाबंधन शुभकामनाएं ( Raksha Bandhan Wishes in Hindi ) आपको बहुत पसंद आएगी। श्रावण मास की पूर्णिमा को राखी पूर्णिमा भी कहते है। इस दिन को भाई और बहन के प्रेम के रूप में रक्षा बंधन मनाया जाता है। रक्बषा बंधन वाले दिन बहन अपने भाई की आरती उतारकर और मिठाई खिलाकर उसे राखी बांधती है। और उस भाई की बहनचाहती है कि उसका भाई एक लंबा जीवन जिए और उसकी रक्षा करे। हाथ में बंधी हुई राखी को देखकर भाई भी अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देता है।
1. ये पल बहुत ख़ास है,
बहनों के हाथ में भाईओ काहाथ है,
मेरी बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सुकून के लिए ओ बहना,
तेरे भाई हमेशा तेरे साथ है !!
2.दूर रहने से भाई - बहन का प्यार कभी कम न होगा,
याद न कृ तुझको मेरी बहन, ऐसा कोई दिन न होगा,
यही वो रिश्ता है, जो जिंदगी भर महकता रहेगा,
हात अगर सर पर हो तेरा तो मुश्किलों में भी गम न होगा !!
हैप्पी रक्षा बंधन दीदी !
3. आओ मेरे प्यारे भईया मस्तक पर आपके तिलक लगा दूँ,
रक्षाबंधन के त्यौहार पर आपको धागों का कंगन पहना दूँ !!
4.आसमान में सितारे है जितने उससे ज्यादा जिंदगी हो तेरी,
किसी की भी नजर न लगे दुनिया की साड़ी खुशियाँ हो तेरी,
इस राखी के दिन, भगवान से बीएस यही दुआ है मेरी !!
5. जब भी सोचता हूँ बहना में तेरे बारे में,
तो याद बहुत आते है वो पल बचपन की,
लोट जाऊ मई फिर से उन दिनों में,
बीएस यही एक तमन्ना है मेरे मन की !!
Welcome to Majedar Jokes - The best place for best funny jokes in hindi website in india. We have the largest library of clean, short and hilarious jokes. Get your daily dose of laughter on our website.