हैप्पी दिवाली (दीपावली) 2022 तिथि / Happy Diwali ( Deepawali) 2022 Date : इस बार दिवाली ( Diwali) 24 अक्टूबर 2022, दिन सोमवार को मनाया जाएगा | यह त्यौहार हिंदू धर्म में सबसे बड़ा और विशेष त्योहार माना जाता है | इस दिन सभी लोगो की कामना रहती है की वह इस त्योहार को अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ मिलजुलकर धूम धाम से मनाए। इसलिए आप पहले से ही जानना चाहेंगे की दीपावली का त्यौहार कब है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है।
दीपावली क्यों मनाया जाता है / दिवाली का महत्व:
दीपावली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री राम जी ने लंकापति रावण (दशानन) पर विजय प्राप्त की थी और इस दिन वह 14 साल का वनवास पूरा कर के अयोध्या वापस लौटे थे। भगवान श्री राम जी के वापस आने के खुशी में प्रकाश का त्यौहार, दिवाली मनाया जाता है | पौराणिक मान्यताओके अनुसार ऐसा भी कहा जाता है की जब भगवान श्री राम जी, लक्ष्मण और मईया सीता अयोध्या वापसआए थे तो उनका स्वागत वहां के लोगों ने दीप जलाकर किया था। दीपावली मिलन का त्योहार है इस दिन सभी लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और मिठाई बांटते, पूजा करते है, और फिर पटाखे जलाते है।
दीपावली पर खास संयोग:
रविवार के दिन त्रयोदशी तिथि शाम को 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगी उसके पश्चात चतुर्दशी तिथि लग जाएगी, 24 अक्टूबर की शाम तक चतुर्दशी तिथि रहेगी और फिर शाम 5 बजकर 28 मिनट पर चतुर्दशी तिथि खत्म हो जाएगी और फिर अमावस्या तिथि लग जाएगी और फिर दिवाली का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। अमावस्या तिथि शाम के 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी।
1. हर पल से बनता है एहसास,
उसी एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से ब्न्दते है सच्चे रिश्ते,
और फिर रिश्ते से बनता है कोई बहुत ख़ास !!
2. दीपक जलती और जगमगाते रहे,
हम आपको और आप हमें यूहीं याद आते रहे,
जब तक जीवन है, तब तक दुआ है हमारी,
आप यूहीं दिये की तरह जगमगाते रहे !!
आप सभी को हैप्पी दीवाली !!
3. दीपों से आपके जीवन में जगमगाहट हो,
आपके सभी के जीवन में हमेशा खनखनाहट हो,
माँ लक्षी जी की आप सभी पर कृपा रहे,
और आप सभी लोगो के होठों पर मुश्कुराहट हो
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए....
4. चमकते है जैसे आसमान में चाँद और तारा,
ऐसे ही हो आप सभी के जीवन में उजियारा,
आप सभी हमेशा मुस्कुराते रहे, ऐसा दिल से है अरमान हमारा !!
5. इस दिवाली मेरी बस यहीं मनोकामना है की सफलता आपके चरण चूमे
और खुशियाँ आपके आसपास घूमती रहे |
माता लक्ष्मी जी की कृपा आप और आपके परिवार के लोगो पर बनी रहे ||
6. इस दीपावली, दी का प्रकाश हर समय आपके जीवन में नई - नई
रौशनी लता रहे, इस दिवाली बस यही शुभकामना है मेरी आप सभी के लिए !!
Welcome to Majedar Jokes - The best place for best funny jokes in hindi website in india. We have the largest library of clean, short and hilarious jokes. Get your daily dose of laughter on our website.