Majedar Jokes Logo
Search Funny Stuff Here!
Connect with Us
Follow Us
  • Register

Best Funny Love Shayari in Hindi for Couples - Comedy & Cute

कहते हैं, “प्यार में अगर मुस्कान न हो, तो वो अधूरा लगता है।” 
हम सबने कभी न कभी किसी से अपने दिल की बात कही है - कभी शायरी में, कभी मजाक में। लेकिन जब बात आती है funny love shayari की, तो ये न सिर्फ दिल को छूती है बल्कि चेहरे पर मुस्कान भी ले आती है।
ये शायरियां उन लोगों के लिए हैं जो अपने प्यार को थोड़ा मस्तीभरे अंदाज़ में जताना पसंद करते हैं। चाहे आप अपने पार्टनर को चिढ़ाना चाहें या किसी का मूड अच्छा करना - फनी लव शायरियां हमेशा काम आती हैं।
तो चलिए, पढ़ते हैं कुछ बेहतरीन और नई funny shayari in hindi, जो आपको हंसाते हुए प्यार का एहसास दिलाएंगी। 


Best Funny Love Shayari in Hindi

  1. पहली बार किसी के चेहरे पर मेरी निगाह ठहरी है 
    उसकी दोनों आँखें सागर से भी बहुत गहरी है 
    थक गया हूँ प्यार का इजहार करते करते 
    अब मुझे पता चला की
    वो तो बहरी है !!
     
  2. दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,
    ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसी से कम नहीं।
     
  3. नखरे आपके तौबा-तौबा
    गजब आपका स्टाईल है,
    मैसेज तो आप कभी करते नहीं,
    बस  आपने हल्ला मचा रखा है कि
    हमारे पास भी मोबाईल है।
     
  4. लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
    दिखती हैं हीर की तरह,
    लगती हैं खीर की तरह,
    दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
    और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह ।
     
  5. तेरी  हँसी  मेरी दुनिया सवार देती है,
    तेरी बाते  मेरा  चेहरा  निखार देती है !! 
     
  6. वफ़ा भी तूने की और दगा भी तूने की
    पता नहिं हमने तुमसे 
    मोहब्बत ही क्यों की !!
     
  7. चांदी सोना एक तरफ , तेरा होना एक तरफ
    एक तरफ है आँखें तेरी , जादू टोना  एक तरफ  !!
     
  8. दिल से लगाए रखना , अपना बनाए रखना 
    सफर चाहे मुश्किल हो या आसान 
    हमेशा साथ बनाए रखना !!

Funny love shayari on life 2 Line

  1. रंग और नूर से भरी शाम हो आपकी,
    चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
    इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी,
    की बन्दर से ऊंचीं छलांग हो आपकी !!
     
  2. दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
    अगर हो गयी है तो उसे कहने मत दो,
    और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
    उसे चैन की नींद सोने मत दो !!
     
  3. अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,
    सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर उखाड़ लोगे !!
     
  4. किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में,
    बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !!
     
  5. अंगडाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला है,
    काफिर की इस अदा ने बस मुझको डाला है !!
     
  6. भुला देने की आदत नहीं  हमको,
    हम तो आज भी वो एहसास रखते है,
    बदले बदले तो आप है जनाब,
    जो सिवा हमारे सबको याद रखते है !!
     
  7. वो सिलसिले वो शौक वो गुरबत ना रही,
    फिर यूँ हुआ की दर्द में सिद्दत न रही,
    अपनी ज़िन्दगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
    की हम को याद करने की फुर्सत न रही !!
     
  8. हसरत नहिं, अरमान नहिं, आस नहिं है,
    यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है !!

Funny love shayari for her

  1. शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
    ताज बनवाना था पर मुमताज मिलती नहीं,
    एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
    अब ताज बनवाना है पर मुमताज मरती नहीं !!
     
  2. प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
    इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है,
    इक फूल जो किताबों में कहीं डीएम तोड़ चूका है,
    कुछ याद नहीं आता किसकी निशानी है !!
     
  3. माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है,
    शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है !!
     
  4. आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
    आज तुझे बाहीं में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
    तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
    अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ !!
     
  5. खुदा ने जब तुम्हे बनाया होगा,
    उसके दिल में भी सुकून आया होगा,
    पहले सोचा होगा तुम्हे अपना लूँ,
    फिर उसे मेरा ख्याल आया होगा !!
     
  6. जाहिद ने मेरा हासिल-ए-ईमान नहीं देखा,
    रुख पर तेरी जुल्फों को परेशां नहीं देखा !!
     
  7. कसा हुआ तीर हुस्न का,
    जरा संभल के रहिएगा,
    नजर नजर को मारेगी,
    तो कातिल हमें न कहियेगा !!
     
  8. न चाहते हुए भी मेरे लब पर,
    ये फ़रियाद आ जाती है,
    ऐ चाँद सामने न आ,
    सनम की याद आ जाती है !!

Funny love shayari for him

  1. इश्क को सिरदर्द कहने वाले सुन,
    हमने तो ये दर्द अपने सिर ले लिया,
    हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
    हमने उनके मोहल्ले में ही नया घर ले लिया !!
     
  2. शारी करने वाले क्यों फटे में पैर फंसाया,
    बाज़ार में क्या दूध कम था,
    जो भैंस खरीद के लाया ?
     
  3. महफूज रखती हूँ दिल में,
    तेरे इश्क का फ़साना,
    आँखों से पढ़ लिया करो,
    क्या जरूरी है बताना !!
     
  4. खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क,
    चांदनी की बाहोँ में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क !!
     
  5. तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था,
    पर रुकते आखिर कैसे जब तू ही हमारा ना था !!
     
  6. मौसम-ए-मिजाज गुलज़ार कर गए,
    उफ़ वो मुस्कुराकर कर्जदार कर गए !!
     
  7. उनसे दूर जाने का इरादा तो न था,
    साथ-साथ रहने का भी वादा तो न था,
    वो याद आएगा ये जानते थे हम,
    पर इतना याद आएगा अंदाज़ा तो न था !!
     
  8. ना चाँद चाहिए न फलक चाहिए,
     मुझे तो बस तेरी एक झलक चाहिए !!

प्यार और हंसी - दोनों का संगम ही ज़िंदगी को खूबसूरत बनाता है। ❤️
इन funny love shayari को पढ़कर अगर आपके चेहरे पर मुस्कान आई हो, तो इन्हें अपने दोस्तों, पार्टनर या सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें।
शायरी सिर्फ शब्द नहीं होती, ये दिल की बातों का सबसे प्यारा तरीका है।
अगर आप और भी रोमांटिक, सैड या मोटिवेशनल शायरियां पढ़ना चाहते हैं, तो Rekhta Foundation जैसे website पर जाकर नई और trending शायरियां जरूर देखें।

 

Share this post with your ones
About Us

Welcome to Majedar Jokes - The best place for best funny jokes in hindi website in india. We have the largest library of clean, short and hilarious jokes. Get your daily dose of laughter on our website.