majedarjokesofficial

Happy Independence Day Wishes, Shayari and Quotes in Hindi 2022


Like 1 Others Liked it
     

Happy Independence Day ( 15 August 2022 ) ( स्वतंत्रता दिवस 2022 ):   

15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज का अंत करके हमे आजादी मिली थी. ये दिन हमे अपने आजादी के नायकों त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है. स्कोवतंत्रता दिवस को पूरे देश में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस साल स्वतंत्रता दिवस ( 15 अगस्त ) को जोरशोर से मनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन आजादी के 75 साल पूरा होने पर भी बहुत से लोगों में इस बात का कंफ्यूजन बना हुआ है कि हम इस साल 75वां या 76वां कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. हम सभी इसी कंफ्यूजन को दूर करने में लगे हुए है |


स्वतंत्रता दिवस का इतिहास / History of Independence Day ( 15 August ) :

 

15 अगस्त 1947 की आधी रात में भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. भारत को अंग्रेजो से आजादी लेने में 200 सालो से अधिक का समय लग गया था. इसी दिन यानी 15 अगस्त 1947 को देश के सबसे पहले प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी  ने पहली बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. इसके बाद से हर साल स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराते हैं |

 

स्वतंत्रता दिवस के विशेस, कोट्स, शायरी हिंदी में / Wishes, Quotes & Shayaries of Indepence Day in Hindi :

1. जमाने भर में मिलेंगे आशिक कई,

पर अपने वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता,

नोटों में लिपटकर, सोने में भी सिमटकर मरे है कई,

पर अपने तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता !!!

Related Jokes

Comment
Toal Comments  ( 0 )