majedarjokesofficial

बाल दिवस पर निबंध कैसे लिखें / How to Write Speech On Children Day

     

Children Day in Hindi : भारत में बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को ही मनाया जाता है। क्योंकि यह दिन पूरी तरह से हमारे सबसे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित किया गया है। ऐसे में बाल दिवस वाले दिन देशभर में बहुत प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसमें बहुत से वरिष्ठ लोगों को संबोधित कर बाल दिवस पर भाषण (Children Day Speech In Hindi) देते हैं। वहीं बहुत सारे बच्चे भी स्कूल में इस दिन बाल दिवस पर भाषण (Children Day Speech In Hindi) या बाल दिवस पर निबंध लिखने के प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। उनमे से बहुत सारे स्कूल के बच्चे तो इसे बहुत ही आसानी से कर लेते हैं पर बहुत से बच्चो के लिए बाल दिवस पर भाषण (Children's Day Speech In Hindi) देना, लिखना या फिर बाल दिवस पर निबंध (Children's Day essay In Hindi) लिखना बहुत ही मुश्किल काम होता है। ऐसे में इस लेख से आपको बाल दिवस पर भाषण (Children's Day Speech In Hindi) देना, लिखना  या फिर बाल दिवस पर निबंध (Children's Day essay In Hindi) लिखने की समस्या दूर हो जाएगी।

 

भारत में हर साल 14 नवंबर को ही बाल दिवस मनाया जाता है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है की बाल दिवस देशभर के बच्चों को समर्पित एक दिन है। क्योंकि भारत के सबसे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म साल 1989 में 14 नवंबर के दिन हुआ था और वे बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव रखते थे और बच्चो से प्यार भी करते थे। ऐसे में इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन के दिन  को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस के दिन स्कूल में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते है। इन सभी कार्यक्रमों में बच्चों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं भी रखी जाती हैं जिसका उद्देश्य बाल दिवस के महत्व और पंडित जवाहरलाल नेहरू के बच्चों के प्रति लगाव की जानकारी देना होता है।

चिल्ड्रेन डे पर हिंदी में भाषण (Children's Day Speech In Hindi) - बाल दिवस पर हिंदी में भाषण और बाल दिवस पर निबंध कैसे लिखें / How to Write Speech On Children Day :



बाल दिवस (Children Day) पर किसी को भी भाषण देने के लिए सबसे पहले मंच पर आकर आयोजन में आये हुए सभी लोगों का अभिवादन करना होता है। इसके बाद सभी लोगो को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए। बाल दिवस पर निबंध में इन चीजो की कोई भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि इसमें सभी लोग अपने - अपने विचारों को लिखकर अभिव्यक्त करते है। इसके बाद बाल दिवस ( चिल्ड्रेन डे ) क्या है, बाल दिवस (चिल्ड्रेन डे) क्यों मनाया जाता है, बाल दिवस ( चिल्ड्रेन डे ) कब मनाया जाता है, बच्चों की चल रहे समस्याएँ, उनके सभी के समाधान, बाल दिवस (Bal Diwas) के बारे में अपने विचारों आदि को जगह देना चाहिए और यदि मंच पर बाल दिवस पर आप भाषण दे रहे हैं, तो अंत में आयोजन में आये हुए सभी लोगो को बाल दिवस की एक बार और हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात को समाप्त करनी चाहिए।

बाल दिवस पर भाषण | Speech On Childrens Day In Hindi 2022 : बाल दिवस पर भाषण ( Bal Divas Par Speech ) कैसे दे...


सबसे पहले आप स्टेज पर जाइए, 
स्टेज पर पहुँचकर सबसे पहले बोलिए की भारत माता की जय... 
हमारे आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी शिक्षकों और मेरे सभी प्यारे दोस्तों को मेरा नमस्कार... 
जैसा कि आप, मैं और हम सभी लोग जानते हैं की, हम यहां बाल दिवस ( Children Day ) मनाने के लिए सभी लोग एकत्रित हुए हैं। सबसे पहले, मैं आपको सभी को बताना चाहूँगा की हम 14 नवंबर के दिन को ही बाल दिवस क्यों मनाते हैं ?। भारत देश में, हम 14 नवंबर को श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि के रूप में बाल दिवस का उत्सव मनाते हैं। भारत के सबसे पहले प्रधान मंत्री श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था - इस प्रकार, हम उनकी जयंती को भारत में बाल दिवस के रूप में बहुत अच्छे से मनाते हैं। श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक प्रमुख नेता की भूमिका निभाई थी। उन्होंने दो बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य भी किया था। श्री पंडित नेहरु जी ने सभी बच्चों के साथ एक प्यारा सा रिश्ता साझा किया और उनके प्रति उनको बहुत प्यार भी था। बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार करते थे और उन्हें प्यार से "चाचा नेहरू" कहते थे। उन्होंने सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने की वकालत की। श्री पंडित नेहरु जी का यह भी मानना ​​था कि सभी बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं, इसलिए सभी बच्चो का पालन-पोषण और शिक्षा बहुत ही अच्छी तरह से होना चाहिए। मैं आप सभी लोगो को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देना चाहूँगा! 
आप सभी को मेरा धन्यवाद।


ऐसे ही और भी संबंधित पोस्ट पढ़े :

⇒ Best Merry Christmas Wishes for Your Family and Friends

⇒ Best Wishes and Whatsapp Messages for Happy New Year 2023

⇒ Best Wishes, Messages and Quotes of Republic Day Of India

⇒ रात को सैंटा क्लॉस मेरे पास आया और बोला

⇒ Happy Holi 2023 : Best Wishes and Greetings for all of you

 

Related Jokes

Comment
Toal Comments  ( 0 )