Suvichar in Hindi - आज का सुविचार आपके दिन की शुरुआत को नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ करने का बेहतरीन तरीका है। यहाँ हम आपके लिए ऐसे मोटिवेशनल सुविचार लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपकी सोच को बेहतर बनाएँगे, बल्कि आपको हर चुनौती का डटकर सामना करने की प्रेरणा भी देंगे। अगर आप motivational suvichar in hindi, आज का सुविचार, या ‘प्रेरणादायक विचार’ खोज रहे हैं, तो ये विचार आपके मन और आत्मा को नई ताकत देंगे। इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें और सबको प्रेरित करें
1. मनुष्य का असली सौन्दर्य
उसके शब्दों और
व्यव्हार में होता है,
क्योंकि चेहरा तो समय
के साथ बदल जाता है
लेकिन सवभाव हमेशा
याद रखा जाता है |
2. इंसान अगर आपको केवल जरूरत
पड़ने पर ही याद करता है तो उस
बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब
अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद
आती है |
3. आपका शांत एवं स्थिर दिमाग
आपके जीवन की हर जंग का
ब्रह्मास्त्र है |
4. जिंदगी में हमेशा
एक बात याद रखना
की किसी " अच्छे" के चक्कर में
किसी "सच्चे" को मत खो देना |
5. मैं हर किसी के लिए अपने आपको अच्छा
साबित नहीं कर सकता लेकिन मैं उनके
लिए बेहतरीन हूँ, जो मुझे समझते है |
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए..
बाकी दुनिया तो "भगवन" से भी दुखी है |
Read Also : 40+ Gujarati Suvichar Collection | પ્રેરણાદાયી ગુજરાતી સુવિચાર
1. लोगो की बाते कभी दिल पर नहीं
लेनी चाहिए, लोग अमरुद
खरीदते समय पूछते है मीठे है न?
बाद में नमक लगा कर खाते है |
2. वाणी और पानी दोनों में ही छवि नज़र आती है
पानी स्वच्छ हो तो चित्र नज़र आता है
और वाणी मधुर हो तो चरित्र नज़र आता है |
3. मनुष्य होना मेरा भाग्य है,
पर आप सब से जुड़े रहना मेरा सोभाग्य है |
आपसे मई कुछ सीख लूँ,
यह मेरा परम सौभाग्य है |
4. जीवं में आपसे कौन मिलेगा ये समय तय
करेगा जीवन में आप किस्से मिलेंगे
ये आपका दिल तय करेगा
लेकिन जीवन में आप किस किस के
दिल में बने रहेंगे यह आपका व्यबहार
तय करेगा |
5. हेमशा अकेले खड़े रहें
का साहस कीजिये दुनिया
ज्ञान देती है साथ नहीं |
Read Also : 80+ Most Funny Shayari in Hindi for all
1. इस युग का नाम कलयुग
ऐसे ही नहीं पीडीए, यहाँ लोग
अच्छा करने से ज्यादा अच्छा
बनने का दिखावा करते है |
2. जिंदारहो जब तक लोग
"कमिंया"
ही निकलते है मरने के बाद
जाने कहां से इतनी
अच्छाईयों ढूंढ कर लाते है |
3. हे ईश्वर
ये ज़िन्दगी तेरा दिया उपहार है
गुरुर
करे भी तो किस चीज पर,
हम तो यहाँ तेरे
किरायेदार है |
4. कोई तारीफ करे तो तुरंत नाचने
मत लग जाइये... याद रखिये
तारीफ के पुल के नीचे मतलब की
नदी बहती है |
5. बिना मुहूर्त के पैदा होकर
ज़िन्दगी भर शुभ मुहूर्त के
चक्कर में फंसा आदमी
एक दिन बिना मुहूर्त के
निकल लेता है |
1. बोल सको तो मीता बोलो,
कटु बोलना मत सीखो,
जला सको तो दीप जलाओ,
दिल जलना मत सीखो,
कमा सको तो पुण्य कमाओ,
पाप कमाना मत सीखों,
पोंछ सको तो आंसू पोंछो,
दिल को दुखाना मत सीखो,
हंसा सको तो सबको हंसाओ,
किसी पे हंसना मत सीखो |
2. मेहनत का फल मुसीबत का
हल, और आने वाला कल
सब ईश्वर के हाँथमें है,
उम्मीद कभी भी
संसार से नहीं, संसार
को रचने वाले से रखनी चाहिए |
3. किसी की जुबान बोलती है
किसी की नियत बोलती है
किसी का पैसा बोलता है
किसी का समय बोलता है
किसी का पद बोलता है
परंतु जीवन के अंत में सिर्फ इंसान का
कर्म बोलता है |
4. लड़ लो, झगड़ लो,
पर परिवार से अलग होने की कभी मत सोचो,
क्योंकि उन पत्तो की कोई कदर
नही होती जो पेड़ से अलग होकर गिर जाते है |
5. मन जितना शांत होगा,
जीवन उतना ही सरल और
सुखद होगा
गुस्सा, ईर्ष्या और चिंता को छोड़ दीजिये,
क्योंकि ये आपकी मुस्कान
छीन लेती है |
आज का सुविचार आपके दिन में सकारात्मक ऊर्जा भरने का एक छोटा लेकिन असरदार तरीका है। हम आपके लिए रोज़ नए और प्रेरणादायक सुविचार लेकर आते हैं, ताकि आप हर चुनौती का सामना हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ कर सकें। अगर आप motivational suvichar, aaj ka suvichar या ‘प्रेरणादायक विचार’ खोज रहे हैं, तो हमारे साथ जुड़े रहें और खुद को हर दिन बेहतर बनाने की प्रेरणा पाएँ
Welcome to Majedar Jokes - The best place for best funny jokes in hindi website in india. We have the largest library of clean, short and hilarious jokes. Get your daily dose of laughter on our website.