Search Funny Stuff Here!
user profile
Connect with Us
Confidentiality
Join our Family
  • Register

UPSC Motivational Quotes in Hindi - IAS Motivational Quotes

Posted By : Admin
11 months ago

UPSC Motivational Quotes in Hindi - IAS Motivational Quotes in Hindi : These UPSC Motivational Quotes in Hindi, IAS Motivational Quotes serve as powerful reminders that success in the UPSC examination is not just about knowledge, but also about the determination, persistence, and belief in oneself. They inspire candidates to keep moving forward, even in the face of challenges and setbacks. By internalizing these UPSC Motivational Quotes in Hindi, IAS Motivational Quotes UPSC aspirants can find the strength and motivation to continue their pursuit of becoming a part of the prestigious IAS cadre.

 

Here are some powerful UPSC Motivational Quotes in Hindi - IAS Motivational Quotes in Hindi that can serve as guiding lights for UPSC aspirants :

 

1. विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है 
कर्म से आदत की उत्पत्ति होती है 
और चरित्र से आपके भाग्य की 
उत्पत्ति होती है !!

 

2. जीत-जीत सोच तू जीत जाएगा 
हार से कभी न फिर घबराएगा 
अकेला चल राह में कदमो को बढ़ा 
एक दिन तेरा ये मेहनत रंग लाएगा !!

 

3. हजार युद्ध हीटने से अच्छा है 
खुद को जीत लेना 
जीत आपकी अपनी होती है 
जिसे कभी कोई आपसे छीन नहीं सकता !!

 

4. उड़ान तो भरनी है 
चाहे कई बार गिरना पड़े 
सपनो को पूरा करना है 
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !!

 

5. कर्मवीर मेहनत कर 
मंजिल तक मुझे जाना है 
इस बार हार को हराकर 
जीतकर तुझे आना है !!

 

6. जीवन में अगर कोई मुश्किलें आती है 
तो वो आपकी मजबूतियों को 
निकलने का मौका देती है !!

 

7. आज तेरे लिए वक्त इशारा है 
देखता ये जहां सारा है 
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है 
आज फिर तुझे मंजिल ने पुकारा है !!

 

8. हालात बदल सकते है 
जब तक आपकी हिम्मत 
और संघर्ष स्थिर रहे !!

 

9. सफलता की पूंजी 
उसी दरवाजे के पीछे छिपी 
होती है जिसका पता बहुत 
कम लोगो को होता है !!

 

10. हमारे जीबन में समस्याएं  बिना 
किसी कारण नहीं आती 
उनका आना एक इशारा है 
की हमे अपने जीवन में 
कुछ बड़ा करना है !!

 

11. गम ना कर जिंदगी बहुत बड़ी है 
यह महफ़िल तेरे लिए ही सजी है 
बाद एक बार मुस्कुरा कर तो देख 
तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है !!

 


12. अपने होंसलो  को ये मत बताओ 
की तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है 
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ 
की तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है !!

 

13. चलो मान लिया की किस्मत में 
लिखे फैसले नहीं बदला करते 
पर आप फैसले तो लीजिये 
क्या पता किस्मत ही बदल 'जाए !!


 

14. खुद की कमाई से राजा बनने में जो मजा आता है 
वो मजा माँ-बाप की कमाई से 
राजकुमार बनने में नहीं है !!

 

15. कर भरोसा वो मंजर भी आएगा 
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा 
तक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर 
तुझे मंजिल भी मिलेगी 
और मिलने का मजा भी आएगा !!

 

16. वक्त से हारा या जीता नहीं जाता 
वक्त से केवल सीखा जा सकता है !!

 

17. भोजन हो या प्रेम 
यदि किसी को ज्यादा दे दो 
तो वह लोग उसे अधूरा ही छोड़ कर चले जाते है !!

 

18. जिंदगी की सबसे महंगी चीज है 
आपका वर्तमान, जो एक बार चला जाए 
तो फिर दुनिया की किसी भी संपत्ति से 
हम उसे खरीद नहीं सकते !!

 

19. परेशान होने से समाधान नहीं मिलता 
समाधान पाने के लिए खुद को शांत करना पड़ता है !!

 

20. असफलता सिर्फ एक रास्ता है 
जो सफलता की और ले जाता है !!

 

21. अगर जिंदगी में कुछ बुरा चल रहा हो 
तो भी तुम चिंता मत करना 
थोड़ा कीचड़ भी आवश्यक है 
सुन्दर फूल खिलने के लिए !!

Share this post with your ones
About Us

Welcome to Majedar Jokes - The best place for best funny jokes in hindi website in india. We have the largest library of clean, short and hilarious jokes. Get your daily dose of laughter on our website.